Class : 9 CBSE
PERIODIC TEST - 1
(2021-22)
Subject : Hindi
Marks : 40
Total Question : 40
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------
Syllabus
1) दु:ख का अधिकार
2) एवरेस्ट मेरी शिखर यात्रा
3) तुम कब जाओगे अतिथि
4) अब कैसे छूटे राम नाम
ऐसी लाल तुझ बिनु ..
5) पर्यायवाची शब्द , विलोम शब्द
6) शब्द और पद
1) रैदास जी
को किस नाम की रट लगी है?
ब) राम नाम की
क) ईश्वर नाम की
ड) भगवान नाम की
2) रैदास जी मोर बनकर प्रभु को किस
प्रकार देखने की बात करते है?
अ) जैसे बेटा अपनी माँ को देखता है|
ब) जैसे
चिड़िया अपने घोंसले को देखती है|
ड) जैसे चकोर सूरज को देखता है|
3) रैदास जी प्रभु को दीपक मानकर
खुद क्या बनना चाहते है?
ब) पाती
क) माटी
ड) बात
4) रैदास ने स्वामी किसे कहा है?
ब) अपने सेनापति को
क) अपने ईश्वर को
ड)
अपने पिता को
5) पद के अनुसार रैदास जी के ईश्वर ने किस-किस का
उद्धार किया हैं?
अ) सेना, पद्मानभ, तुकाराम, एकनाथ
ब) तुलसीदास, सूरदास, कबीर, सेना
ड) एकनाथ, सूरदास, नामदेव, तिलोचन
6) रहिमन प्रेम के धागे को तोड़ने से क्यों मना करते
हैं?
अ) क्योंकि प्रेम का धागा तोड़ना अच्छा रहता है|
ब) क्योंकि प्रेम का धागा तोड़ने से वह
क) क्योंकि प्रेम का धागा हलका होता है|
ड) क्योंकि प्रेम का धागा लोहे का होता है|
7) रहिमन एक समय पर एक ही काम करने के लिए क्यों कहते हैं?
अ) क्योंकि एक काम करेंगे तो कम आय (आमदनी) होगी
ब) क्योंकि एक ही काम करेंगे तो जादा पैसे मिलेंगे
क) क्योंकि एक ही काम करेंगे तो वह काम अच्छा होगा
8) रहिमन पंक अर्थात कीचड़ को धन्य क्यों कहते हैं?
अ) क्योंकि उसमें कमल का फूल खिलता है
ब) क्योंकि उसमें छोटे-छोटे जीव होते हैं
क) क्योंकि वह छोटे-छोटे जीवों की प्यास बुझता है
ड) क्योंकि उसमें पानी होता है
ब) पशु के समान
क) देवदूत के समान
ड) पंछी के समान
10) रहीम जी बिगड़ी बात फिर से ठीक नहीं होती इसके लिए किसका उदाहरण देते हैं?
ब) पानी का
क) फूल का
ड) दूध का
11)
रहिमन पानी की बचत करने के लिए क्यों कहते हैं?
अ) क्योंकि पानी की मात्रा जादा हैं|
ब) क्योंकि पानी मनुष्य के लिए जरूरी
हैं
ड)
क्योंकि पानी से प्यास बुझती हैं
12) समाज में मनुष्य का अधिकार और दर्जा कौन निश्चित करता है?
ब) पोशाक
क) व्यवसाय
ड) इसमें से नहीं
13) बाजार में, फुटपाथ पर खरबूजे कौन बेच रहा था?
ब) बुढ़िया
क) लेखक
ड) इसमें से नहीं
14) बुढ़िया क्यों रो रही थी?
अ) क्योंकि उसे पैसे चाहिए थे
ब) क्योंकि उसका बेटा मर गया था
ड) इसमें से
नहीं
15) भगवाना अपने परिवार का निर्वाह कैसे करता था?
ब) नौकरी करके
क) मजदूरी करके
ड) इसमें से नहीं
16) भगवाना की मौत कैसे हुई?
ब) भूख से
क) साँप के काटने से
ड) इसमें से नहीं
17)
दुखी होने का अधिकार किसको होता है?
अ) सिर्फ बुढ़िया को
ब) सिर्फ संभ्रांत महिला को
ड) आमिर गरीब सबको
18) लेखिका ने सबसे पहले एवरेस्ट को कहाँ से देखा?
ब) चमचे बाजार
क) नमचे बाजार
ड) इसमें से नहीं
19) नेपालियों ने एवरेस्ट के शिखर को क्या नाम दिया
हैं?
ब) सागरमाथा
क) हिमालय माथा
ड) इसमें से नहीं
20) पर्वत शिखर पर क्या लहरा रहा था?
अ) बड़ा सा ध्वज
ब) बर्फ का बड़ा फूल (प्लूम)
ड) इसमें से नहीं
21) पर्वत शिखर पर लहराता बर्फ का ध्वज कितने किलोमीटर
का था?
अ) 10 किलोमीटर
ब) 10 किलोमीटर या इससे अधिक
ड) इसमें से नहीं
22) शिखर पर जानेवाले प्रत्येक व्यक्ति को
दक्षिण-पूर्वी पहाड़ी पर किसे झेलना पड़ता था?
ब) तूफ़ानों को
क) सहकारियों को
ड) इसमें से नहीं
23) एवरेस्ट अभियान दल 26 मार्च को कहाँ पहुँचा?
ब) पैरिच
क) सागरमाथा
ड) इसमें से
नहीं
24) जब अतिथि लेखक के घर आया था तब लेखक ने उसका स्वागत कैसे किया था?
ब) ढोलक बजाकर
क) गले मिलकर
ड) इसमें से नहीं
25) तीसरे दिन अतिथि ने लेखक से क्या कहा?
अ) मैं धोबी को कपड़े देना चाहता हूँ|
ब) मैं अपने घर जाना चाहता हूँ|
ड)
इसमें से नहीं
26) अतिथि के बर्ताव को देखकर लेखक को क्या लगा?
अ) अतिथि सदैव देवता होता है,
ब) अतिथि सदैव देवता नहीं होता,
ड) इसमें
से नहीं
27) लेखक के पत्नी ने आँखें किस आशंका से बड़ी की थी?
अ) अतिथि के जाने की आशंका से
ब) अतिथि के कपड़े धोने के लिए देने की आशंका
से
ड)
इसमें से नहीं
28) चादर पर सलवटे क्यों पड़ी थी?
अ) अतिथि के भरकम शरीर के बोझ से
ब) चादर के धुलने के कारण
ड) इसमें से नहीं
29) लेखक की पत्नी ने लेखक से कौन-सा सवाल किया?
अ) खाने में आज क्या बनाना हैं?
ब) क्या हमें गाँव जाना हैं?
ड) इसमें
से नहीं
30) लेखक के अनुसार होम को किस कारण स्वीट-होम कहा गया हैं?
अ) लोग दूसरों के होम की स्वीटनेस काटने न दौड़ें
इसलिए|
ब) अपने घर में स्वीट चीजे होती हैं इसलिए|
क) अपना घर चॉकलेट से बना होता हैं इसलिए|
ड) इसमें से नहीं
अ) घमंड ब) पूजा क) आत्मियता ड) अलंकार
32) आदरणीय -
अ) देव ब) पुरंदर क) सम्मान्य ड) निरादर
अ) पंकज ब) गुलाब क) कोकिल ड) धेनु
अ) घना
ब) तिरस्कार क) प्रेम ड) अचल
अ) बासी ब) सबल
क) झूठा ड) नया
36) संतोष -
अ) तोष
ब) असंतोष क) समाधान ड) निर्णय
प्रश्न 4. निम्नलिखित प्रश्नों के उचित
विकल्प चुनिए |
अ) वर्णों के अर्थपूर्ण समूह को
ब) शब्दों के अर्थपूर्ण समूह को
ड) इसमें से नहीं
38) शब्द
.............. होते है ?
ब) स्वतंत्र
क) शब्दों के समूह
ड) इसमें से नहीं
39) इसे पद कहते है -
अ) वर्णों के अर्थपूर्ण समूह को
ब) अर्थपूर्ण वाक्य में आनेवाले वर्ण समूह को
ड) इसमें से नहीं
40) पद .............. होते है ?
अ) वाक्य में बंधे
ब) स्वतंत्र
क) शब्दों के समूह
ड) इसमें से नहीं
*****
प्रश्नपत्र में दिए गए सभी प्रश्न छात्र अपनी नोटबुक में लिखकर रखेंगे|
ConversionConversion EmoticonEmoticon