Periodic Test 1 | Sample question paper | MCQ
| CBSE Class 10 - Hindi [2021-22]
Class : 10 CBSE (Course
-B)
PERIODIC TEST - 1
(2021-22)
Subject : Hindi
Marks : 40
Total Question : 40
-----------------------------------------------------------
Syllabus
1) साखी
2) पद
3) दोहे
4) मनुष्यता
5) बड़े भाई साहब
6) डायरी का एक पन्ना
7) तताँरा वामीरो कथा
8) पदबंध
9) मुहावरे
-----------------------------------------------------------
प्रश्न 1. निम्नलिखित प्रश्नों
के उचित विकल्प नजदीक के बक्से में लिखिए|
1) 'साखी' इस दोहा छंद कविता के रचयिता कौन है|
अ) सूरदास
ब) कबीर
क) मीरा
ड) बिहारी
2) प्रथम दोहे में कबीर जी ने
कैसी वाणी बोलने के लिए कहा है?
अ) तन को सीतल करने वाली
ब) मन को क्रोधित करने वाली
क) घमंड भरी
ड) दूसरों को तकलीफ देने वाली
3) कबीर के अनुसार राम
कहाँ-कहाँ हैं?
अ) स्वर्ग में
ब) धरती पर
क) घट-घट में
ड) कस्तूरी में
4) कबीर ने विरह को किसके समान कहाँ है?
अ) साँप के समान
ब) भँवरे के समान
क) तन के समान
ड) जानवर के समान
5) 'घर
जलाना' से कबीर का क्या तात्पर्य है?
अ) घर को जलाना
ब) मोह-माय का त्याग करना
क) घर छोड़ देना
ड) मशाल लेकर घूमना
6) मीरा किसकी दासी है?
अ) श्री राम की
ब) श्री कृष्ण की
क) लाल गिरधर की
ड) भगवान की
7) दूसरे पद में मीरा चाकर रखने के लिए
किसको बिनती कर रही है?
अ) स्याम को
ब) राम को
क) राजा को
ड) प्रजा को
8) चाकर रहकर मीरा क्या करना चाहती है?
अ) घर जाना चाहती है|
ब) बाग लगाना चाहती है|
क) गाना गाना चाहती है|
ड) भाग जाना चाहती है|
9) वृंदावन की गलियों में मीरा क्या
करेगी?
अ) गोविंद लीला गाएगी
ब) राम के भजन गाएगी
क) खाना खाएगी
ड) कुटिया बनवाएगी
10) चाकरी में मीरा को क्या-क्या
मिलेगा?
अ) खाना, पीना, रहना
ब) दर्शन, सुमिरण,
भाव भक्ति की जागीरी
क) मकान, बाग, गाँव
ड) धन, पैसा, अनाज
11) पद्य पाठ तीन में आए हुए दोहों के रचयिता कौन हैं?
अ) सूरदास
ब) बिहारी
क) कबीर
ड) इसमें से नहीं
12) कवि ने पहले दोहे में किसका
वर्णन किया हैं?
अ) श्री राम का
ब) श्री कृष्ण का
क) यशोदा मैया का
ड) इसमें से नहीं
13) तपोवन में एक जगह पर कौन-कौन
बैठते हैं?
अ) बाघ, हाथी, भालू, बंदर
ब) मयूर, साँप, भालू, बाघ
क) साँप, मयूर, हिरण, बाघ
ड) इसमें से नहीं
14) गोपियों ने श्रीकृष्ण की
मुरली क्यों छिपाकर राखी थी?
अ) श्रीकृष्ण के साथ बात करने के लालच में
ब) श्रीकृष्ण के साथ खाना खाने के लालच में
क) श्रीकृष्ण के साथ नृत्य करने के लालच में
ड) इसमें से नहीं
15) भरे भवन में एक दूसरे के साथ
बात कौन कर रहे हैं?
अ) राधिका और श्रीकृष्ण के नयन
ब) गोपियाँ और राधिका के नयन
क) यशोदा और नंद बाबा के नयन
ड) इसमें से नहीं
16) कवि कैसी मृत्यु चाहते हैं?
अ) दयनीय मृत्यु
ब) मृत्यु
क) सुमृत्यु
ड) इसमें से नहीं
17) अगर सुमृत्यु नहीं हुई तो आप का
जीवन कैसा रहेगा?
अ) सम्माननीय
ब) व्यर्थ
क) अमर
ड) इसमें से नहीं
18) जो स्वयं के लिए जीता है वह किसके
समान हैं?
अ) पशु के समान
ब) भगवान के समान
क) देवदूत के समान
ड) इसमें से नहीं
19) सरस्वती किसकी काथा का बखान करती
हैं?
अ) जो स्वार्थी होते हैं उनकी
ब) जो निस्वार्थी होते हैं उनकी
क) जो उदार होते हैं उनकी
ड) इसमें से नहीं
20) स्वयं भूख से व्याकुल रांतिदेव ने
क्या किया था?
अ) अपने भोजन की थाली खुद खाई थी
ब) अपने भोजन की थाली एक भूखे को दी थी
क) अपने भोजन की थाली घर के
ड) इसमें से नहीं
21) बड़े भाई
साहब की मुद्रा कांतिहीन क्यों हो गई थी?
अ) दो दिन से खाना न खाने के कारण
ब) लगातार पढ़ाई करने के कारण
क) रात में नींद न होने के कारण
ड) इसमें से नहीं
22) छोटे भाई
के मन में कौन-सी कुटिल भावना उदय हुई?
अ) और एक साल अपने फेल होने की
ब) और एक साल अपने अव्वल आने की
क) और एक साल भाई साहब के फेल हो जाने की
ड) इसमें से नहीं
23) भाई साहब
अब बहुत कुछ नरम क्यों पड़ गए थे?
अ) क्योंकि वे घर जाना चाहते थे
ब) क्योंकि उन्हें अब पढ़ाई नहीं करनी थी
क) क्योंकि इस बार भी वह फेल हो
गए थे
ड) इसमें से नहीं
24) एक दिन
संध्या समय छोटा भाई क्या पकड़ने के लिए भाग रहा था?
अ) कनकौआ
ब) गेंद
क) गाड़ी
ड) इसमें से नहीं
25) भाई साहब
उग्र भाव से छोटे को क्या बोले?
अ) तुम्हें यहाँ
बैठे-बैठे दूसरों को अनाप-शनाप बोलते वक्त शर्म नहीं आती
ब) इन बाजारी लौंडों के साथ धेले के कनकौए के लिए
दौड़ते तुम्हें शर्म नहीं आती
क) इन बाजारी लौंडों के साथ फिल्म देखने के लिए दौड़ते
तुम्हें शर्म नहीं आती
ड) इसमें से नहीं
26) मोनुमेंट के नीचे झंडा कब
फहराने का तय हुआ था?
अ) ठीक पाँच बजकर चौबीस मिनिट
ब) ठीक चार बजकर चौबीस मिनिट
क) ठीक तीन बजकर चौबीस मिनिट
ड) इसमें से नहीं
27) आज की सभा मतलब –
अ) भारतीयों के लिए खुला चैलेंज था
ब) अंग्रेजों के लिए खुला चैलेंज था
क) पोर्तुगालों के लिए खुला चैलेंज था
ड) इसमें से नहीं
28) ठीक चार बजकर दस मिनिट पर जुलूस
लेकर कौन आया?
अ) मारवाड़ी बालिका विद्यालय की लड़कियाँ
ब) सुभाष बाबू
क) हरिश्चंद्र सिंह
ड) इसमें से नहीं
29) सुभाष बाबू को पकड़कर कहाँ ले
जाया गया?
अ) लाल बाजार में
ब) लालबाजार लॉकअप में
क) लाल किले में
ड) इसमें से नहीं
30) स्त्रियाँ मोनुमेंट की
सीडियों पर क्या कर रही थी?
अ) झंडा फहरा रही थी
ब) घोषणा पड़ रही थी
क) दोनों सही
ड) इसमें से नहीं
31) तताँरा के मन में कौन-सी आशंका उत्पन्न हुई?
अ) वामिरो आई तो
ब) वामिरो न आई तो
क) चट्टान टूट गई तो
ड) इसमें से नहीं
32) कौन-सी खबर हवा की तरह गाँव में
फैल गई?
अ) नदी में बाढ़ आने की
ब) तताँरा, गाँव जाने की
क) तताँरा और वामिरो के प्रेम की
ड) इसमें से नहीं
33) तताँरा और वामिरो के संबंध के लिए
रीति अनुसार क्या होना आवश्यक था?
अ) दोनों को एक ही गाँव का होना आवश्यक था
ब) दोनों को अलग-अलग गाँव का होना आवश्यक था
क) दोनों में से एक बुद्धिमान होना आवश्यक था
ड) इसमें से नहीं
34) पशु-पर्व का आयोजन किस गाँव में
किया गया था?
अ) लपाती
ब) पासा
क) लिटल अंदमान
ड) इसमें से नहीं
35) पशु-पर्व के अवसर पर तताँरा की
नजारे किसे ढूंढ रही थी?
अ) वामिरो को
ब) तताँरा को
क) गाँव वालों को
ड) इसमें से नहीं
36) सबसे तेज दौड़ने वाला छात्र जित गया। (रेखांकित पदबंध पहचानिए)
अ) संज्ञा पदबंध
ब) सर्वनाम पदबंध
क) विशेषण पदबंध
ड) क्रिया पदबंध
37) उसका घोड़ा अत्यन्त तेज , सुंदर
व फुर्तीला है। (रेखांकित
पदबंध पहचानिए)
अ) संज्ञा पदबंध
ब) सर्वनाम पदबंध
क) विशेषण पदबंध
ड) क्रिया पदबंध
38) मेरा घर छत
से दिखाई दे रहा है। (रेखांकित पदबंध पहचानिए)
अ) संज्ञा पदबंध
ब) सर्वनाम पदबंध
क) विशेषण पदबंध
ड) क्रिया पदबंध
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों पर
उचित मुहावरे का प्रयोग करें|
39) वैसे तो अजय-विजय दोनों सगे भाई हैं
लेकिन खेतों के बंटवारे को लेकर दोनों में जब देखो ………………… रहती हैं।
अ) तलवार खींचना
ब) जान तोड़ मेहनत करना
क) घुड़किया खाना
ड) आड़े हाथों लेना
40) वैसे तो शर्मा जी को कार्यालय का कोई काम नहीं आता है
लेकिन चौधरी जी के अस्वस्थ होने के कारण विभागाध्यक्ष का चार्ज और मिल गया, इसे कहते हैं ………………… ।
अ) आंखें फोड़ना
ब) अंधे के हाथ बटेर लगना
क) दांतों पसीना आना
ड) घाव पर नमक छिड़कना
*****
ConversionConversion EmoticonEmoticon