शायरी
"दुनिया ने नजरंदाज किया है आज,
पर, सितारों कि महफ़िल में आएँगे इक दिन|
भले ही मुश्किलें हैं जिंदगी में आज,
पर, पूरा चाँद बन के दिख जाएँगे इक दिन||"
…………. साबले जनार्दन
“दोस्ती तो हमारी यूँ ही बरकरार रहेगी,
बस इक संदेशा तुम इक हम करेंगे|”
…………. साबले जनार्दन
“दोस्तों कि बातें हम किसी को नहीं बताते है,
दिल के रिश्ते हम दिल में ही रखते है|”
…………. साबले जनार्दन
“निकले थे घर से इस अंदाज में,
कि मुलाकात हो जाए रास्ते में,
लेकिन,
कमबख्त ए बारिश इतनी हुई,
कि रास्ता ही बह गया पानी में ||”
………………… साबले जनार्दन
"ए मेरे नसीब,
कहाँ लेकर जाओगे मुझे,
मैं अधूरा था, अधूरा हूँ,
कैसे पूरा कर पाओगे मुझे|"
…………. साबले जनार्दन
“माना कि हम तुम्हारे जैसे शायर नहीं,
मगर,
कहना हम भी उसी अंदाज में चाहते हैं,
बस शब्दों में पिरोते नहीं|”
…………. साबले जनार्दन
"मोहब्बत के सिलसिले को यूं ही जारी रखिएगा...हम कल भी आपके थे,आज भी आपके हैं,औरकल भी आपके ही रहेंगे।"…………. साबले जनार्दन
"चाहे कितना भी नजरंदाज करो हमें,हम नज़र आते रहेंगे।रंगों को चाहे कितना भी बेरंग करो,नए रंग बन के उभर आएंगे।।"…………. साबले जनार्दन
जाने कितने दिन कितनी रातें संग गुजारी हम ने,🌹
जिंदगी के हर मोड़ पर साथ निभाया तुम ने,👩❤️👨
यह रिश्ता अब और गहरा हो रहा है हम से,😘
दिल की हर धड़कन अब जुड़ रही है तुम से। 🫂
…………. साबले जनार्दन
"जीने के कुछ अंदाज बदल दिए हम ने,रास्ते पर नंगे पाँव रख दिए हम ने,फूलों से वह महक अब नहीं आती,फिर भी,उन्हीं फूलों से आँगन सजाना तय किया हम ने||"…………. साबले जनार्दन
"शायद खफ़ा हो गए फूल हम से,
मधुकर भी हम से रूठ गए,
सौदा किया हम ने, शबनम की हर बूँद से,
धूप में भी नमी देना तय किया हम ने ||"
..........................साबले जनार्दन
ConversionConversion EmoticonEmoticon