> ‘क्या निराश हुआ जाए’- NCERT Solution For Class 8 Hindi Chapter 7 ~ Smart Bhasha

‘क्या निराश हुआ जाए’- NCERT Solution For Class 8 Hindi Chapter 7

 क्या निराश हुआ जाए

यहाँ हम हिंदी कक्षा 8 वसंत भाग – 3, गद्य पाठ क्रमांक 7 - क्या निराश हुआ जाए’ इस गद्य पाठ के MCQ प्रश्न, अतिरिक्त प्रश्न और NCERT पुस्तक के अनुसार अभ्यास प्रश्नों के उत्तर इन सभी के बारे में जानेंगे ....

Apani bhasha| Lesson-Kya nirash hua jaye| NCERT Hindi class 8 क्या निराश हुआ जाए|vasant bhag 3| Apani bhasha| Lesson-Kya nirash hua jaye| NCERT Hindi class 8 क्या निराश हुआ जाए|vasant bhag 3| Apani bhasha| Lesson-Kya nirash hua jaye| NCERT Hindi class 8 क्या निराश हुआ जाए|vasant bhag 3|

By Apani Bhasha

1) MCQ

2) अतिरिक्त प्रश्न

3) प्रश्न अभ्यास

 

लेखक परिचय

लेखक – हजारी प्रसाद द्विवेदी

MCQ

प्रश्न 1. निम्नलिखित सवालों के उचित विकल्प चुनकर जवाब दीजिए|    

1. ‘क्या निराश हुआ जाए’ यह पाठ किसने लिखा हैं?





ANSWER= (A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

 

2. समाचार पत्रों में कौन-से समाचार भरे रहते हैं?





ANSWER= (B) चोरी, ठगी, डकैती, तस्करी, भ्रष्टाचार के

 

3. हर आदमी कौन-सी दृष्टि से देखा जा रहा है?





ANSWER= (C) संदेह की

4. सुखी कौन हैं? इस बारे में एक बड़े आदमी ने लेखक से क्या कहा था?





ANSWER= (A) जो कुछ नहीं करता वही सुखी है

5. तिलक और गाँधी जी ने कौन-से भारत का सपना देखा था?





ANSWER= (B) महान और संस्कृति-सभ्य भारत का

6. भारतवर्ष ने कौन-सी वस्तुओं के संग्रह को अधिक महत्व नहीं दिया?





ANSWER= (A) भौतिक

7. कौन-से रूप मनुष्य में स्वाभाविक रूप से विद्यमान रहते हैं?





ANSWER= (C) लोभ-मोह , काम-क्रोध

8. देश में दरिद्रजनों की हीन अवस्था को दूर करने के लिए क्या किया गया हैं?





ANSWER= (A) कायदे-कानून बनाए गए हैं

9. भारतवर्ष सदा कानून को किस रूप में देखता आ रहा है?





ANSWER= (B) धर्म के रूप में

10. आज भी भारतवर्ष में कौन-से मूल्य बने हुए हैं?





ANSWER= (C) सेवा, ईमानदारी, सच्चाई, आध्यात्मिकता के

11. लेखक के अनुसार कौन-सी बात बुरी है?





ANSWER= (B) बुराई में रस लेना

 

12. एक बार रेलवे स्टेशन पर टिकट लेते समय गलती से लेखक ने कितने का नोट दिया?





ANSWER= (C) सौ का

13. टिकट बाबू ने लेखक को कितने रुपये वापस लाकर दिए?





ANSWER= (B) नब्बे

14. कौन-सी घटना ठगी और वंचना की अनेक घटनाओं से अधिक शक्तिशाली होती है?





ANSWER= (A) सच्चाई और ईमानदारी की

15. लेखक जिस बस से सफर कर रहे थे वह बस गंतव्य से कितने





ANSWER= (B) आठ

16. बस में सफर कर रहे लोगों को किस बात का संदेह हो गया?





ANSWER= (A) उन्हें धोखा दिया जाने वाला है इस बात का

17. बस में बैठे लोगों ने कौन-सी बातें शुरू की?





ANSWER= (C) A,B दोनों

18. परिवार के साथ बस में कितने लोग थे?





ANSWER= (B) सिर्फ लेखक परिवार सहित थे

19. कुछ नौजवानों ने क्या हिसाब बनाया?





ANSWER= (A) ड्राइवर को पकड़कर मारने-पीटने का

20. ड्राइवर कातर ढंग से किसकी तरफ देखने लगा?





ANSWER= (B) लेखक की तरफ

21. यात्री किसे मारना चाहते थे?





ANSWER= (A) ड्राइवर को

 

22. लेखक ने यात्रियों को क्या समझाया?





ANSWER= (B) ड्राइवर को मारना ठीक नहीं है

 

23. लेखक ने किसको मार-पीट से बचाया?





ANSWER= (C) ड्राइवर को

 

24. भोजन और पानी के लिए कौन व्याकुल था?





ANSWER= (A) लेखक के बच्चे

25. कोई भी दुर्घटना होती है तो पहले किसे समाप्त कर देने की बात यात्रियों ने सोची?





ANSWER= (C)ड्राइवर को

26. उसी वक्त एक खाली बस लेकर कौन आया?





ANSWER= (B) कंडक्टर

27. कंडक्टर ने आते समय लेखक के बच्चों के लिए क्या लाया?





ANSWER= (C) पानी और दूध

28. लेखक के हिसाब से जीवन कष्टकर कब हो जाएगा?





ANSWER= (A) धोखे वाली घटनाएँ याद रखने से

29. लेखक ने अंत में किस कवि की प्रार्थना का हवाला दिया है?





ANSWER= (B) रवीन्द्रनाथ ठाकुर

 

30. नुकसान और धोखा मिलने पर भी कवि ईश्वर से कौन-सी शक्ति माँगते हैं?





ANSWER= (C) ईश्वर पर संदेह न करने की

 

Previous
Next Post »

लोकप्रिय पोस्ट