> 'वही एक महान है.. ।' हिंदी की एक प्रेरक कविता by Janardan Sabale ~ Smart Bhasha

'वही एक महान है.. ।' हिंदी की एक प्रेरक कविता by Janardan Sabale

हिंदी कविता

By  Janardan Laxman Sabale.

हिंदी की एक प्रेरक कविता।

Hindi Kavita
हिंदी कविता by Janardan Sabale.

वही एक महान है.....

जिंदगी चलती है, चलती ही रहेगी,
तजुर्बे हर दिन नए जोड़ती ही रहेगी।
अनुभाओं की किताब लिखी जाएगी,
हर पन्ने की अपनी अहमियत बताती रहेगी।।1।।

राह पकड़कर हमें चलना ही होगा,
धूप -छाह को सहना ही होगा,
पत्थरों के बगैर रास्ते बना नहीं करते,
हर पत्थर को संभालकर पार करना ही होगा।।2।।

गिरना - उठना जिंदगी की कसौटी है,
जिंदगी भी एक अलग प्रकार की सिलौटी है,
सपनों का ध्यान तो विचारों में जिंदा रहे,
बस यही एक बात जिंदगी में मोटी है।।3।।

दुख आए कभी, मार्ग लगने लगे दुष्कर,
दुख को भी एक बार देख मुस्कराकर,
टूट जाएगी समस्याओं की दीवारें सभी,
खुला होगा आकाश, मार्ग होंगे सभी सुकर।।4।।

जिंदगी जीना भी तो एक इम्तिहान है,
हर इम्तिहान के बाद एक नया विहान है,
मिट जाएंगे फासले, लक्ष्य होगा करीब,
डटे रहे जो पथ पर अपने, वही एक महान है।।5।। 

काव्य लेखन - जनार्दन लक्ष्मण साबळे.
लेखन तिथि - 27/10/2024.

अन्य कविताएं पढ़े...




Newest
Previous
Next Post »

लोकप्रिय पोस्ट